Ranchi:घर में सो रहे वृद्ध व्यक्ति की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र में घर में सो रहे वृद्ध व्यक्ति की हत्या कर दी गई।रातू थाना क्षेत्र स्थित सुपरवाइजर क्वार्टर के पास हुई। जहां सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रहे 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति किशोर भगत की हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।बताया जाता है कि वृद्ध व्यक्ति का किसी से कोई विवाद भी नहीं था,लेकिन किस वजह से हत्या की गई है इसकी जांच की जा रही है।

हत्या की घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह हुई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,और मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले में रातू थाना प्रभारी ने कहा की गोली मारकर हत्या नहीं हुई है। किसी ठोस वस्तु से सर पर वार किया गया है,जिस वजह से भी व्यक्ति की मौत हो गई।वही कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा किस चीज से हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!