Ranchi:बीटेक के छात्र की पीट पीटकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतक युवक का नाम विनय महतो है और वह बीटेक की पढ़ाई दुमका से कर रहा था।इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद अनगड़ा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दी है। इस सम्बंध में अनगड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।वहीं हत्या किस कारण किया है उसकी जांच की जा रही है।छात्र की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!