लातेहार:नदी से बरामद हुआ पुलिस के जवान का शव, जांच में जुटी पुलिस

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले में नदी से पुलिस के जवान का शव शव बरामद हुआ है। बुधवार को नेतरहाट जंगल वार फेयर स्कूल में कार्यरत पुलिस जवान अविनाश कुशवाहा का शव नदी से मिला है,साथ में मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। अविनाश कुशवाहा पलामू जिले के लामी पथरा गांव का रहने वाला था।आशंका जताई जा रही है कि जवान नदी की तेज धार में बह गया होगा, जिस वजह से उनकी मौत हो गई।

जंगल वार फेयर स्कूल में चालक के रूप में कार्यरत था

जानकारी के मुताबिक जंगल वार फेयर स्कूल में चालक के रूप में कार्यरत पुलिसकर्मी अविनाश कुशवाहा छुट्टी पर अपने घर वापस लौट रहे थे।इसी दौरान छिपादोहर थाना क्षेत्र के सतनदिया नदी पार करने के दौरान वह मोटरसाइकिल के साथ नदी की तेज धार में बह गए। घटनास्थल सुनसान जगह में होने के कारण किसी को इस घटना का पता भी नहीं चला। बाद में बुधवार को नदी के किनारे मोटरसाइकिल और पुलिसकर्मी का शव पड़ा मिला।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करने में जुट गए हैं।

error: Content is protected !!