Ranchi:ईंटा से कूचकर एक व्यक्ति की हत्या,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राँची।एक व्यक्ति की हत्या कर भाग रहे युवक को राँची पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।घटना पंडरा ओपी क्षेत्र पिस्का मोड़ के होटल मंत्री के पास की हैं।जहां रविवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति बसंत कुमार गिरी नाम व्यक्ति की एक युवक ने हत्या कर दी।पुलिस ने पर कार्रवाई करते हुए युवक को हत्या की घटना के कुछ समय बाद गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि मंत्री होटल के बगल वाली गली में पुलिस गाडी को देखते ही एक व्यक्ति इटकी रोड की ओर काफी तेजी से दौड़ते हुए भागने लगा। उस संदिग्ध व्यक्ति को भागता हुआ देख पुलिस की टीम द्वारा उस रहे संधिग्ध व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ाये संदिग्ध व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर वह अपना नाम स्पष्ट नही बता रहा था,जब सख्ती से पूछे जाने पर उसने अपना नाम विश्वरंजन कुमार गिरी बताया।विश्वरंजन कुमार गिरी से भागने का कारण पूछने पर उसने बताया कि वह एक व्यक्ति को जान से मार दिया है।उसके सूचना के सत्यापन के क्रम में जब मंत्री होटल के पीछे झारखण्ड नगर पहुँचा तो देखा गया कि एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है, जिसके चेहरे पर बहुत जख्म है और पूरे चेहरे से खून निकल रहा है।विश्वरंजन कुमार गिरी से इस संबंध में पूछने पर उसने बताया कि वह विक्षिप्त व्यक्ति उसे तंग कर रहा था, गुस्से में आकर उसे सड़क पर पडे ईंट से मार-मार कर जान से मार दिया।

error: Content is protected !!