10 लाख के इनामी भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर नक्सली मुनेश्वर गंझू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।बताया जा रहा है कि 10 लाख के इनामी भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर नक्सली मुनेश्वर गंझू गिरफ्तार हुआ हैं। मुनेश्वर की गिरफ्तारी के जिले के चंदवा थाना क्षेत्र दूधीमाटी गांव से हुई हैं,हालांकि गिरफ्तारी की अधिकारिक रूप से पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गई हैं।

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

बताया जा रहा है कि जिले के एसपी अंजनी अंजन को यह गुप्त सूचना मिली थी कि मुनेश्वर अपने घर चंदवा थाना क्षेत्र के दूधीमाटी गांव में आया हुआ है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दूधीमाटी गांव पहुंचकर उसके घर की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

वाहनों में आगजनी और हत्या की घटनाओं में था शामिल

बताया जाता है कि पिछले दिनों जिले चंदवा थाना क्षेत्र के माल्हन व सीआईसी सेक्शन पर टोरी व चेतर रेलवे स्टेशन के बीच डगडगी पुल के पास माओवादियों ने उत्पात मचाया था. जिसमें मुनेश्वर भी शामिल था। माल्हन में माओवादियों तीन लोगों को गोली मारकर घायल किया था,जबकि डगडगी पुल के पास 13 वाहनों में आग लगा दी थी. जानकारी के अनुसार मुनेश्वर नक्सली रवींद्र गंझू का दाहिना हाथ है व किसी भी घटना को अंजाम देने में साथ ही रहता है।

error: Content is protected !!