Ranchi:12 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी गुलफाम उर्फ गोप को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची में बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले राजेश शाह नाम के युवक की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी गुलफाम कुरैशी उर्फ अहान उर्फ गोप को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है उसने पुलिस को बताया कि मृतक राजेश ने किसी मामले में पुलिस को सूचना देकर उसे जेल भिजवा दिया था। जेल से निकलने के बाद बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया।आरोपी पर चोरी,छिनतई के कई मामले दर्ज है।

बुधवार की सुबह भुइयां टोली के पास स्थानीय लोगों ने एक युवक के शव को देखा।युवक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे. जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. युवक की पहचान राजेश शाह के रूप में हुई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।सीसीटीवी में फुटेज के आधार पर अपराधी तक पहुँचीं पुलिस और आरोपी को दबोचा है।

error: Content is protected !!