सिमडेगा:सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक अब भी फरार है..

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर पुलिस के द्वारा बड़ी सफलता हासिल करते हुए 31अक्टूबर की रात को कोंनमेंजरा इंद मेला के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर लौट रही नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म के 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि 31 अक्टूबर को 15 वर्षीय पीड़िता सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रही थी इसी दौरान पांच लोग उसका रास्ता रोकते हुए उसे जबरन डरा धमकाकर बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इधर पीड़िता डर से किसी को नहीं बताई लेकिन घर आकर परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों के द्वारा ठेठईटांगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद पुलिस के द्वारा इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। इधर थाना प्रभारी द्वारा विशेष रूप से जांच पड़ताल करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें परमेश्वर सिंह, बलराम कुमार साहू, शुभम केसरी, विक्रांत ठाकुर उर्फ सन्नी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।थाना प्रभारी ने बताया कि इनमें से एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है जिसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। गौरतलब हो इससे पूर्व कोलेबिरा में नाबालिग के साथ 1 दिन पूर्व ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट:विकास साहू

error: Content is protected !!