व्यापारियों से लेवी वसूलने की योजना बना रहे 3 अपराधियों को पुलिस ने 2 देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ किया गिरफ्तार
गुमला। झारखण्ड के गुमला जिले में व्यापारियों से लेवी वसूलने की योजना बना रहे 3 अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पालकोट थाना क्षेत्र के बांदोडीह जंगल के समीप से धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों में रायडीह थाना क्षेत्र के जमगई निवासी वीरेंद्र खड़िया, सिप्रिंगा निवासी संदीप कुजूर और पालकोट थाना क्षेत्र के बांदोडीह निवासी बुद्धेश्वर नगेसिया शामिल है।
इस मामले में एसडीपीओ बसिया नाजीर अख्तर ने रविवार को पालकोट थाना परिसर में प्रेसवार्ता का आयोजन कर पूरे मामले की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जंगल के पास तीन व्यक्ति हथियार के साथ हैं और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर थाना प्रभारी पालकोट अनिल लिंडा के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया और घेराबंदी कर एक ऑटो से जा रहे सभी तीन अपराधियों को दबोचा गया। जिनके पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा गोली बरामद हुआ। साथ ही पुलिस ने हरे काले रंग की ऑटो जब्त की है। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे सभी महुआ,लाह अथवा धान के व्यापारियों से लेवी वसूलने की योजना बना रहे थे।
रिपोर्ट:दीपक गुप्ता, गुमला