Jharkhand:लेवी वसूलने आए पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार,करीब एक दर्जन मामले में थी पुलिस को तलाश

खूँटी।लेवी वसूलने आए पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार हुआ है।एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुरहू थाना क्षेत्र के सरवदा गांव के पास से पीएलएफआई उग्रवादी फगुवा मुंडू को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा ,तीन जिंदा गोली, पीएलएफआई का रसीद और मोबाइल बरामद किया है।

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी:

शनिवार की सुबह एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के उग्रवादी सरवदा गांव के पास लेवी वसूलने आने वाले है। मिली सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया।

11 मामले में थी पुलिस को तलाश:

गिरफ्तार उग्रवादी फगुवा मुंडू के खिलाफ खूंटी और चाईबासा जिले के मुरहू और बंदगांव थाना में कुल 11 अपराधिक मामले दर्ज है. इन सभी मामले में पुलिस को फगुवा मुंडू की तलाश थी।

error: Content is protected !!