पिकअप वैन ने बाइक सवार को रौंदा..दो भाइयों की मौत,प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रहे थे, दोनों अपने-अपने घर के इकलौते

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में एनएच-75 पर पिकअप वैन ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में ममेरे-फुफेरे दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है,जिसका तुंबागड़ा के नवजीवन अस्पताल में इलाज चल रहा है।मृतकों की पहचान संजय कुमार सिंह  और आशीष कुमार सिंह के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक का नाम भूपेंद्र सिंह है, जो प्रैक्टिकल परीक्षा देने कॉलेज जा रहे थे। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र कॉलेज के लिए निकले तो आशीष कुमार सिंह भी उनके साथ हो गए। इसके बाद रास्ते में संजय भी सवार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार बाइक को पिकअप वैन ने पीछे से टक्कर मारी है। इसके बाद पिकअप वैन ड्राइव भागने के चक्कर में संजय और आशीष को कुचल दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों अपने-अपने घर के इकलौते संतान थे।

बाइक सवार तीनों युवक बकोरिया से बरवैया होते हुए पांकी जा रहे थे। इसी दौरान डैम मोड़ के पास पिकअप वैन ने रौंद दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!