Ranchi:जनप्रतिनिधि से दुर्व्यवहार को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नामकुम अंचल कार्यालय का घेराव…

राँची के नामकुम अंचलाधिकारी विनोद कुमार प्रजापति द्वारा प्रखंड अंतर्गत आरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य अन्नू तिवारी के साथ शनिवार को किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में आज सोमवार को जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंचल कार्यालय का घेराव किया। सुबह 11 बजे से 2 बजे तक घेराव कर नाराज़गी जताई।घेराव कर रहे लोगों ने अंचलाधिकारी के व्यवहार की निंदा की एवं जनप्रतिनिधियों का अपमान बताया। विरोध को देखते हुए अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे एवं दोबारा ऐसी ग़लती नही करनें की बात कही।वहीं पूर्व विधायक ने कहा अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है।आम जनता परेशान,अंचल एवं प्रखंड का चक्कर लगाते हैं।कार्यालय में सिर्फ दलालों का बोलबाला है। इस सम्बध में भाजपा नेता अशोक मुंडा ने कहा कि अगर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में जनता को परेशान किया जाएगा तो भाजपा कार्यालय से जिला मुख्यालय तक विरोध करेंगा। कहा समस्या को लेकर उपायुक्त एवं अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। आवाज़ उठाने वालों को जेल में भेजने की धमकी दी जाती है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य अन्नू तिवारी, पंचायत समिति सदस्य सुषमा हेम्बरोम, पंचायत समिति सदस्य रोजलीन सुशीला तिर्की, सरिता देवी,हहाप, सिदरौल पंचायत समिति सदस्य रीता रजनी कुजूर,चंदावति देवी, शांति बेक, रामपुर पंचायत समिति सदस्य चामू बेक,सांसद प्रतिनिधि पिंटू सिंह, अनिरुद्ध पांडेय, अशोक नायक, मुक्तिनाथ मिश्रा, दिलीप कुमार, गोरखनाथ सिंह, तुलसी गोप, प्रदीप तिर्की, मोती सिंह बड़ाइक, गणेश तिग्गा,धनसिंह मुंडा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!