#JHARKHAND:लातेहार में भाजपा नेता की हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन,पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटाया..

लातेहार।भाजपा नेता जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए।प्रदर्शनकारियों ने बरवाडीह बाजार को बंद करा दिया। इसके बाद बस स्टैंड अंबेडकर चौक के पास बीच सड़क पर बैठ कर बरवाडीह-डालटनगंज मेन रोड को जाम कर दिया।प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।स्थानीय लोगों कहना था की हत्या के 6 दिन हो गये हैं और अभी तक हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।अगर 48 घंटे में जयवर्धन सिंह हत्याकांड का कुछ भी खुलासा नहीं होता है तो सोमवार को दुबियाखाड़ में एनएच 75 को जाम कर दिया जाएगा।पुलिस के वरीय अधिकारी ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि हत्यारे को जल्द पकड़ कर इस कांड का खुलासा कर दिया जाएगा।इसके बाद जाम को हटाया गया।बता दें लातेहार में अपराधियों ने भाजपा जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।घटना बीते 4 जुलाई शाम साढ़े सात बजे की है।बताया जा रहा है कि जयवर्धन सिंह बरवाडीह बस स्टैंड के पास स्थित प्रज्ञा केंद्र के सामने वह बैठे हुए थे।इसी दौरान दो अपराधी आए और पीछे से गर्दन के पास सटा कर गोली मार दी, जिसके बाद वे वहीं गिर गए. गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए बस स्टैंड होते हुए मुख्य सड़क से भाग निकले. लोगों ने अपराधियो का पीछा भी किया, लेकिन दोनों अपराधी फरार हो गया।

error: Content is protected !!