पटना:तेज रफ्तार का कहर,आधा दर्जन लोगों को कुचला,4 लोगों की मौत,भारी बवाल,पुलिस की कई गाड़ियों का शीशा तोड़ दिया गया
पटना।बिहार के पटना से बडी खबर आई है।जहां मंगलवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया।बताया जा रहा है कि रामकृष्णनगर थाना क्षेत्र में बाईपास रोड पर एक कार कम से कम आधा दर्जन लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। बताया जा रहा है कि कार का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।हादसा सुबह करीब छह बजे हुए इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घेरकर कार में सवार लोगों को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने दो लोगों को बंधक बना कर रखा था। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान दो सिपाहियों के जख्मी होने की बात सामने आ रही है। हादसा मारुति ब्रेजा कार से हुआ है।
सोरंगापुर और रामकृष्ण नगर के रहने वाले बताए जा रहे मरने वाले
बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वाले सभी लोग सोरंगापुर और रामकृष्ण नगर के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीन मृतक रामकृष्ण नगर के ही रहने वाले हैं। पुलिस जब भीड़ के बीच बंधक बनाए गए कार सवार लोगों को छुड़ाकर साथ ले जाने लगी तो गुस्साए लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस की कई गाड़ियों का शीशा तोड़ दिया गया। हमले के बाद पुलिस टीम ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। लोगों ने ये भी आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने कार चालक को छोड़ दिया।पुलिस मौके पर स्थिति को शान्त करने में कामयाब हुए है।फिलहाल मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।