पलामू पुलिस को बड़ी सफलता, टीपीसी एरिया कमांडर बादल हुआ गिरफ्तार
पलामू/राँची: नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक बार फिर रांची पुलिस की मदद से पलामू पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर राजेन्द्र कुमार भुइयां उर्फ बादल को गिरफ्तार किया है. एरिया कमांडर अपनी शादी को लेकर रांची में शॉपिंग करने गया था.
राँची के रातू थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि फरवरी में ही नक्सली बादल की शादी हजारीबाग में होनी थी. इसी सिलिसिले में वह शॉपिंग करने के लिए रांची गया था. पलामू पुलिस, झारखंड जगुआर और रातू थाना की संयुक्त कार्रवाई में एरिया कमांडर बादल को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी रातू थाना क्षेत्र के रिंगरोड साइड से चटकपुर जानेवाली सड़क से हुई. गिरफ्तारी के बाद जिले के पिपरा थाना में पूछताछ के लिए लाया गया. इस पर पुलिस के साथ मुठभेड़, हाइवा में आग लगाने, मुखिया को पीटने सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
15 साल की उम्र में बन गया था उग्रवादी
गिरफ्तार उग्रवादी बादल ने पुलिस को बताया कि वह हुसैनाबाद, हैदरनगर और महुदंड एरिया का टीपीसी एरिया कमांडर है. उसके हथियारबंद साथी छतरपुर, पीपरा और बिहार के टंडवा, औरंगाबाद की पहाड़ी और जंगलों में भ्रमणशील हैं. 2015 में जब वह 15 साल का था, उसी समय टीपीसी से जुड़ा था. वह चतरा के सिमरिया का रहने वाला है।
आइजी अभियान साकेत सिंह के इनपुट पर मिली कामयाबी
झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) साकेत सिंह की सूचना पर पुलिस को कामयाबी मिली. सूचना पर रांची पहुंच कर पलामू पुलिस ने कार्रवाई की. साकेत सिंह ने पलामू एसपी अजय लिंडा को बादल के रांची में होने की सूचना दी थी। इसके पूर्व 10 दिन पहले भी साकेत सिंह के इनपुट पर पलामू पुलिस द्वारा टीपीसी के सबजोनल कमांडर निशांत को रांची से ही गिरफ्तार किया गया था.