पलामू एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को 10 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार

पलामू।भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ झारखण्ड एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है इसी दौरान पलामू एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए, मंगलवार को दस हजार रूपया घूस लेते राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे, पलामू स्थित मुख्यालय लेकर चली गई जहां उससे पूछताछ की जाएगी।

बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम जमीन के एक मामले में घूस की मांग किए थे,जबकि वादी घूस देने को तैयार नहीं थे।जिसके बाद वादी के द्वारा इसकी शिकायत पलामू एसीबी से की गई। पलामू एसीबी के द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया। सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई। इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए कन्हैया राम को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!