पाकुड़:एक साल से फरार था,पुलिस ने बंगाल से गिरफ्तार कर लाया….

पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना अंतर्गत रदीपुर ओपी पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अभियुक्त जो एक साल से फरार चल रहा था उसे बीरभूम से गिरफ्तार किया है।इस सम्बंध में रदीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि बीते साल कांड संख्या 12/23 धारा-4/5 explosive substance act 1908 के तहत मामला दर्ज हुआ था।जिसमें अप्राथमिक अभियुक्त रबीउल आलम अली उम्र-36 वर्ष पिता-मोहमद माफिज़ अली पता-कलटंकीपाड़ा थाना-नरहटी (बीरभूम) फरार था उसे रविवार को गिरफ्तार कर लाया गया है।सोमवार को जेल भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!