आठ साल के प्यार के बदले मिली दर्दनाक मौत:प्रेमी पर शादी का दबाव बनाना प्रेमिका को पड़ा महंगा…..

जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले के उलीडीह केंदूकोचा की रहने वाली नागी लकड़ा की हत्या उसके प्रेमी दीपक आचार्य ने ही की थी। उलीडीह थाना पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर ही आरोपी दीपक आचार्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया।पूछताछ में दीपक ने अपनी प्रेमिका नागी लकड़ा की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ ही नागी लकड़ा का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आरोपी दीपक को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रविवार की सुबह नागी लकड़ा का शव उसके घर के पास स्थित खेत से बरामद किया गया था।

शादी का दबाव बनाने पर कर दी हत्या

दीपक ने पुलिस को बताया कि वह नागी के साथ बीते आठ सालों से प्रेम संबंध था। कुछ माह से नागी शादी करने का दबाव बना रही थी। वहीं, 17 जून की रात दोनों में फोन पर बहस हुई थी। देर रात को उसने नागी को घर के पास खेत में बुलाया, जहां उसने नागी की हत्या कर दी। हत्या कर शव को घटनास्थल पर ही छोड़कर वह घर आ गया।

कुछ महीने से दीपक से अलग रहती थी नागी

दीपक ने पुलिस को बताया कि पहले वह इडली-डोसा बेचने का काम करता था। दो साल पूर्व उसने ईंट-बालू सप्लाई का काम शुरू किया है। उसने बताया कि कुछ साल पहले नागी काम करने के लिए मुंबई भी गई थी। वहां से लौटने पर वह डिमना चौक स्थित एक चाउमीन की दुकान पर काम कर रही थी। दीपक ने बताया कि नागी उसके घर पर ही रहती थी। छह महीने से वह अपने केंदूकोचा स्थित आवास में रह रही थी।

error: Content is protected !!