माही रेस्टोरेंट संचालक की हत्या से लोगों में आक्रोश, सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी…..

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है।रविवार की शाम में अपराधियों ने माही रेस्टोरेंट के मालिक रोशन साव की गोली मारकर हत्या कर दी।अपराधियों ने होटल में घुसकर घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद स्थानीय लोग और व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। इसके साथ ही लोग पुलिस प्रशासन पर अपना गुस्सा निकाल रहे है।इसके विरोध में सोमवार को सड़क जाम कर दिया है। आक्रोशित लोगों ने लबगा के समीप सड़क पर टायर जलाकर रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है।सुरक्षा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।आक्रोशित लोग नारेबाजी करते हुए सड़क के बीचो बीच बैठे हुए हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।बता दें बासल थाना क्षेत्र के माही रेस्टोरेंट संचालक रोशन साहू की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।जिसके के विरोध में ग्रामीणों ने राँची रामगढ़ भुरकुंडा पतरातू फेरलेन को जाम कर दिया है।लोग सड़क के बीच टायर जलाकर कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं। इस मार्ग से किसी भी गाड़ी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। इस कारण से वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन से हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह से अपराधी बेलगाम हो गए हैं और दिनदहाड़े हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं।ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

error: Content is protected !!