सिमडेगा:टेंट लगाने के दौरान 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत
सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के सदर थाना अंतर्गत सलडेगा दीपाटोली में रविवार की सुबह एक व्यक्ति की करेंट लगने से मौत हो गई।बताया जाता है कि एक पार्टी के लिए टेंट खड़ा कर रहा मजदूर ऊपर से गुजर से 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया। जहां टेंट लगाया जा रहा था उसके ठीक ऊपर 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा था। टेंट खड़ा करने में मसगूल मजदूर को यह ध्यान ही नहीं रहा है कि ऊपर मौत की तार गुजर रही है। इसी दौरान लोहे का पाइप तार से सट गया। पाइप जैसे ही तार से जोर की आवाज हुई और मजदूर झुलस कर एक ओर जा गिरा। वहां पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। साथ में काम करने वाले अन्य मजदूर चीख पुकार मचाने लगे। आनन फानन में मजदूर को नजदीक के सदर अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों में मृत घोषित कर दिया।वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची सिमडेगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान प्रशांत के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के आयोजन को लेकर टेंट व साउंड सिस्टम आदि लगाये जा रहे थे। मृतक प्रशांत डीजे साउंड का भी काम करता था। लोगों ने बताया कि जिस जगह पर टेंट लगाये जा रहे थे वहां 11 हजार वोल्ट की तार काफी नीचे है। साथ में काम कर रहे मजदूर काफी बारीकी से काम कर रहे थे। मृतक को भी ठीक से काम करने का सलाह दे रहे थे। हालांकि, प्रशांत काम में मशगूल हो कर यह भूल गया कि ऊपर मौत खड़ी है। जैसे ही लोहे का पाइप तार के संपर्क में आया पल भर में ही जीवन समाप्त हो गया। करेंट का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि महज कुछ एक-आध सेकेंड में ही प्रशांत के शरीर का अधिकतर हिस्सा झुलस गया था।