गढ़वा:ट्रक और ऑटो में टक्कर,ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत,दो अन्य घायल

गढ़वा।जिले के मेराल थाना क्षेत्र के गोंदा गांव में एनएच 75 पर गुरुवार की सुबह ट्रक तथा ऑटो की आमने सामने की टक्कर हो गई।जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल। भेज दिया गया है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही मेराल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे तथा ऑटो सवार सभी घायलों को मेराल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान रमना थाना क्षेत्र के रोहिल्ला गांव निवासी हलकन पासवान के रुप मे की गई है। उक्त घटना में ऑटो चालक अर्जुन पासवान को भी गंभीर चोट आई है।बताया गया कि हलकन पासवान एक अन्य सहयोगी के साथ बाजार समिति गढ़वा में बकरी बेचने जा रहा था।घटना में ऑटो में सवार देव शरण पासवान बाल बाल बच गए। इस दुर्घटना में कुछ बकरियों को भी मरने की सूचना है।

error: Content is protected !!