Jharkhand:निरसा में कार और पिकअप वैन में टक्कर से एक व्यक्ति की मौत,तीन घायल,देर रात की घटना है।

धनबाद।निरसा थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान के समीप एनएच दो पर कार को पिकअप वैन ने गुरुवार देर रात पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। जिससे कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ह। सभी घायलों को पुलिस ने धनबाद पीएमसीएच पीएमसीएच में भर्ती कराया है। जहां इलाज के दौरान मुगमा निवासी तपन तिवारी के मौत होने की सूचना है। अन्य 3 घायलों का नाम नहीं पता चल आया है। वहीं पिकअप वैन चालक कुछ दूर आगे पिकअप वैन खड़ी कर भागने में सफल रहा।

जानकारी के अनुसार धनबाद से मुगमा जाने वाले लेन में निरसा कब्रिस्तान के समीप कार संख्या जेएच 10 बीडब्ल्यू 0095 को पीछे से आ आ रही पिकअप वैन संख्या जेएच 09 एसी 4230 ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। जिसके कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर निरसा पुलिस पहुंची तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से पीएमसीएच धनबाद भेजा। इलाज के दौरान तपन तिवारी की मौत हो गई , वहीं 3 गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है। पिकअप वैन घक्का मारने के बाद आगे बढ़ गया। हो हल्ला करते हुए कुछ लोग पिकअप वैन के पीछे भागे। पिकअप वैन चालक कुछ दूर आगे बाहर ले जाकर खड़ी कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार कोयला व्यवसायी रमेश गोप का है। कार में कौन-कौन लोग सवार थे। इस संबंध में कोई भी कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने में असमर्थ है।

error: Content is protected !!