जमशेदपुर:नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत,छठ के लिए पानी लेने गया था,नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबा
जमशेदपुर।जिले के सोनारी में खरकई नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सोनारी थाना क्षेत्र के दोमुहानी के पास की है।मृतक आनंदी साव 45 वर्ष बरिगोडा के रहने वाला था। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक रविवार की सुबह छठ महापर्व के लिए अपनी पत्नी बच्ची देवी और बेटी करिश्मा कुमारी के साथ नदी में जल लेने के लिए आए थे।जल लेने के दौरान आनंदी साव नदी में नहाने लगे।पानी के तेज बहाव के कारण वे गहरे पानी में डूब गए।पत्नी और बेटी चिल्लाने लगे तब नदी में अन्य लोगों का ध्यान गया।उसके बाद स्थानीय मछुआरों ने उन्हें बचाने का भी प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। घटना के करीब एक घंटे के बाद घटनास्थल से थोड़ी ही दूर पर शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनकी मौत से पत्नी, पांच बच्चे समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इधर मृतक के भतीजा उदय कुमार ने बताया आनंदी साव का बरिगोड़ा में भुजा का दुकान है। छठ पर्व के लिए जल लेने वह नदी गए थे। जहां नहाने के दौरान वे डूब गए। उन्हें तैरना भी आता था। लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण वे नदी से बाहर नहीं निकल पाए।