Ranchi:न्यू पुलिस लाइन में उत्कल कराटे स्कूल की ओर से एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन

राँची।आज दिनांक 22 मई 2022 को उत्कल कराटे स्कूल के बैनर पर न्यू पुलिस लाइन राँची में एक दिवसीय कराटे कैंप ग्रीटिंग किया गया।इस कैंप में कुल 80 बच्चे शामिल हुए। श्री तपेश्वर उर्फ राम नायक उत्कल कराटे स्कूल झारखण्ड ब्रांच के सचिव ने बच्चों को कांटा और फाइट का विशेष प्रशिक्षण दिया। जिसमें पुलिस कराटे अनुदेशक मनीष कुमार मिश्रा ने सहयोग किया एवं बच्चों को बेल्ट और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही राज्य स्तर कराटे प्रतियोगिता के लिए कुमार आयांश और अद्विका यादव एंड अनुपमा कुमारी सिंह, पूजा कुमारी,मनीषा टोप्पो, दिव्यांश, छाया टोप्पो,दीपिका एक्का, अमृत ओझा,दिलराज एकका एवं रंजीत साय का चयन हुआ। प्रोग्राम को सफल बनाने में स्टूडेंट्स रामचंद्र काशी ब्राउन बेल्ट वन रंजीत साय ब्राउन बेल्ट वन एवं श्मवेल एक्का का योगदान रहा। इसमें मौके पर अंगद कुमार रवि राँची सार्जेंट एवं आनंद राज खलखो सार्जेंट मेजर एवं परशुराम यादव जगुआर सीनियर सार्जेंट एवं जितेंद्र विंडो पुलिस मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष मौजूद थे। पुलिस कराटे अनुदेशक मनीष कुमार मिश्रा(एस.आई.एस.एफ)ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!