दुमका:पुलिस मुख्यालय के आदेश पर ADG और सीआईडी IG जांच के लिए पहुंचे दुमका
राँची।झारखण्ड की उपराजधानी दुमका में हुए अंकिता सिंह हत्याकांड मामले की जांच करने पुलिस मुख्यालय एडीजी मुरारी लाल मीणा और सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज दुमका पहुंचे हैं।झारखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा दोनों अधिकारियों को इस कांड की प्रगति और समीक्षा के लिए भेजा गया है।उन्हें इस कांड का अनुश्रवण करने और सभी बिंदुओं पर कांड का अनुसंधान पूर्ण कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने के लिए निर्देशित किया गया है।साथ ही कांड के वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में आवश्यक सहयोग देने के लिए सीआईडी राँची से स्पेशल टीम को भी भेजा गया है।
दोषियों को सजा दिलाना झारखण्ड पुलिस का सर्वोच्च प्राथमिकता
झारखण्ड पुलिस मुख्यालय ने कहा कि अंकिता के परिजनों को विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत फिलहाल एक लाख रूपया की सहायता राशि दी गई है। अंकिता सिंह के मृत्यु हो जाने के कारण विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत शेष राशि का भुगतान के लिए कार्रवाई की जा रही है। इस प्रति संवेदनशील और अत्यंत गंभीर अपराध की घटना में दोषियों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित विचारण कराकर सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए झारखण्ड पुलिस कृत संकल्पित है।और यह झारखण्ड पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी शाहरुख और उसका सहयोगी छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया है।