Jharkhand:एसएसपी के निर्देश पर राँची पुलिस ने इटकी थाना क्षेत्र से दो पीएलएफआई उग्रवादी को लेवी लेते गिरफ्तार किया।

राँची।राँची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर राँची पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली,पुलिस ने लेवी लेते दो सक्रिय पीएलएफआई उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।दीपक केशरी नाम के एक शख्स द्वारा राँची पुलिस को बताया गया कि पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा उससे फोन पर लेवी की मांग की जा रही है।दीपक नें बताया कि उग्रवादी पैसा लेनें के लिए इटकी मोड़ और प्रेम नगर के बीच आनें वाले हैं।

एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया जिसका नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो ने किया।डीएसपी के नेतृत्व में इटकी और नगड़ी थाना के पुलिस पदाधिकारियों और सशस्त्र बलों की छापेमारी दल को अलग अलग टुकड़ियों में सादे लिबास और छोटे हथियार के साथ छुपकर रहनें को कहा गया।जैसे ही पैसा लेनें उग्रवादी वहां पहुंचे पुलिस द्वारा उन्हें चारो ओर से घेर लिया गया और लेवी के पैसों के साथ दो उग्रवादी सोनू कुमार उर्फ सोनू जायसवाल और लव बारला को एक लोडेड पिस्तौल, लेवी का पैसा, प्रतिबंधित पोस्टर एवं अन्य सामानों के साथ रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादी के पास से एक देसी कट्टा, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस, 13 पीस नक्सली पोस्टर, लेवी का 10 हज़ार रुपए नकद, तीन मोबाईल फोन, और एक सफेद रंग का करिज्मा मोटरसाइकिल बरामद किया गया।पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में उग्रवादियों नें सरगना और अन्य साथियों के बारे में पुलिस को बताया है जिसकी जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!