जमशेदपुर:रिसोर्ट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर ग्रामीणों ने बोला धावा,दो युवती सहित पाँच लोगों को पकड़ा,पुलिस के हवाले किया,पुलिस जांच में जुटी है

जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम थाना क्षेत्र मिर्जाडीह स्थित रिसोर्ट में अवैध रूप से चल रहे सेक्स रैकेट का ग्रामीणों ने भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है सेक्स रैकेट की सूचना पर ग्रामीणों ने यहां से तीन युवक और दो युवती को बंधक बनाकर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि उनके क्षेत्र में चलने वाले रिसॉर्ट में कुछ दिनों से सेक्स रैकेट का धंधा फल-फूल रहा था था।जिससे गांव के युवक बिगड़ रहे थे।इस जिस्मफ़रोशी के अवैध धंधा को रोकने के लिए गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।उसके बाद ग्रामसभा के लोग विभिन्न रिसॉर्ट में जाकर ग्राम सभा ने जांच किया।जांच के दौरान ही यहां पर आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवतियों को पकड़ा गया और अनैतिक कार्य में संलिप्त पाया गया है ।उसके बाद ग्रामीणों ने सभी को पकड़कर बंधक बना लिया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया उसके बाद पुलिस के हवाले किया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!