Ranchi:पुलिस वाहन चालक की मौत पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने प्रकट की संवेदना,आश्रितों को नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश

राँची।जिले में पंचायत चुनाव ड्यूटी से वापस लौट रहे पुलिस वाहन चालक प्रमोद कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राँची श्री छवि रंजन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री छवि रंजन ने संबंधित पदाधिकारी को दुर्घटना के संबंध में अंचलाधिकारी और एसएचओ से आवश्यक जानकारी लेते हुए आश्रितों को नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

आपको बताएं कि बुंडू थाना क्षेत्र के बासीदा के समीप एनएच-33 पर चुनाव ड्यूटी से वापस लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पुलिस वाहन चालक प्रमोद कुमार सिंह की मौत हो गई।बताया गया कि प्रमोद 2008 बेच के जिलाबल के सिपाही थे।

error: Content is protected !!