रक्षा बंधन के दिन ही बहन से उसका भाई छिन गया:बाइक सवार भाई-बहन और बहनोई को ट्रक ने टक्कर मार दी,हादसे में भाई की मौत,दो घायल

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले में रक्षा बंधन के दिन ही एक बहन से उसका भाई छिन गया। गुरुवार की सुबह जिले के मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग के पास एनएच 39 पर मोटरसाइकिल पर सवार भाई, बहन और बहनोई को एक ट्रक में टक्कर मार दी।इस घटना में युवक की मौत हो गई जबकि महिला समेत एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि मनिका थाना क्षेत्र के मनधनिया गांव निवासी शंकर उरांव गुरुवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरवही गांव से वापस अपने गांव मनधनिया जा रहे थे। मोटरसाइकिल पर शंकर उरांव की बहन नमिता देवी और बहनोई राजेश उरांव भी बैठे थे। इसी बीच मनिका के नामुदाग पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से बाइक सवार की टक्कर हो गई।दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे ट्रक के चक्के के नीचे चली गई।इस दुर्घटना में शंकर उरांव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।जबकि शंकर उरांव की बहन नमिता और बहनोई राजेश उरांव घायल हो गए।इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।सूचना मिलने के बाद मनिका थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया।वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों का इलाज किया।घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया।हालांकि घटना घटने के बाद ट्रक चालक वहां को छोड़कर फरार हो गया था।मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी लोग गुरुवार की सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर मनधनिया गांव लौट रहे थे।इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से शंकर उरांव की मौत हो गई। जबकि नमिता देवी और राजेश उरांव घायल हो गए। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की खबर सुनने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया।सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। बाद में थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया और आश्वासन दिया गया कि सरकारी प्रावधान के तहत सभी प्रकार की सुविधा मृतक के परिजनों को दी जाएगी
थाना प्रभारी की पहल पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। इधर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदस्य अस्पताल भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!