पलामू:झारखण्ड का कुख्यात अपराधी बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार

पलामू।बिहार के औरंगाबाद से झारखण्ड का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार हुआ है।बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी इंदल पासवान झारखण्ड पुलिस को चकमा देकर बिहार फरार हो गया था।बिहार के औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना की पुलिस ने इंदल पासवान को गिरफ्तार किया है। इंदल के ऊपर पलामू जिले के हुसैनाबाद, छत्तरपुर, नवीनगर थाने में कुल 16 अलग-अलग मामले दर्ज हैं।बताया जा रहा है कि पलामू पुलिस को सूचना मिली कि यह अपराधी बिहार के औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना इलाके में रह रहा है। जिसके बाद झारखण्ड पुलिस ने बिहार पुलिस ने संपर्क किया।पलामू पुलिस की एक टीम को बिहार भेजा गया. झारखण्ड व बिहार की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी मूंगिया गांव से की गई।

इंदल झारखण्ड में सक्रिय उग्रवादी संगठन जेजेएमपी से जुड़ा रहा है। वह मूल रूप से पलामू के सुकनाडेरा का रहने वाला है. गिरफ्तार हुए अपराधी इंदल पासवान पर पर हत्या, डकैती सहित कई अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज हैं।

error: Content is protected !!