नहाने के दौरान बंद खदान में डूबने से नौ साल की बच्ची की मौत

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिला अन्‍तर्गत खोरीमहुआ अनुमंडल के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनाडीह (भोगताटांड़) गांव के निकट शुक्रवार को बंद पड़ी पत्थर खदान में सुबह करीब नौ बजे डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई।बच्ची देवरी प्रखंड क्षेत्र के सिकरूडीह गांव निवासी अनिल मंडल की नौ वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी थी। घटना की खबर फैलते ही वहां लोगाें की भीड़ जुट गई। इधर सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।बताया गया कि बच्ची अपनी दादी के साथ दो दिन पूर्व अपने मौसा के घर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हीरोडीह के चिकनाडीह गांव आई थी। इस दौरान शुक्रवार की सुबह स्नान करने के लिए परिजनों के साथ खदान गई हुई थी। इस दौरान घटना घटी।स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर करीब तीन घंटे बाद शव को खदान से निकाला।इस सम्बंध हीरोडीह थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि दोपहर में शव को खदान से बाहर निकाल लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!