झारखण्ड के 2010 बैच के नौ आईपीएस को मिली सलेक्शन ग्रेड प्रमोशन

राँची।झारखण्ड कैडर के 2010 बैच के नौ आईपीएस अधिकारी को सलेक्शन ग्रेड के वेतनमान लेवल 13 ऑफ पे मैट्रिक प्रमोशन दिया गया है।इससे संबंधित अधिसूचना सरकार के द्वारा जारी कर दी गई है।जिन आईपीएस को प्रमोशन दिया गया है, उसमे सुरेंद्र कुमार झा, मनोज रतन चौथे, कार्तिक एस, वाईएस रमेश, पी मुरूगन, कुसुम पूनिया, संध्या रानी मेहता, धनंजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिन्हा, शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, नौशाद आलम अंसारी और कुमार रविशंकर शामिल हैं।

error: Content is protected !!