गोड्डा में आग लगने से नौ घर जलकर हुए राख,अकेले आग बुझाते नजर आए थानेदार

गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिला में आग लगने से कई घर जलकर राख हो गया।इस दरम्यान पुलिस का अलग रूप देखने को मिला है।जहां थाना प्रभारी अकेले आग बुझाते नजर आएं। जिले के महागामा थाना क्षेत्र के हरिनचारा में रविवार की देर रात आग लगने से नौ घर जलकर राख हो गए।आग की लपटें इतनी तेज थी की कोई भी आग के नजदीक नहीं पहुंच रहा था। उस परिस्थिति में भी महागामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह अकेले आग को बुझाते हुए नजर आए।सुबह का वक्त था और लोग बहुत कम थे। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक आग विकराल रूप ले लेता।इस वजह से थाना प्रभारी ने बिना देर किए आग को बुझाने में जुट गए। जिसके बाद अग्निशमन विभाग कि दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया।

error: Content is protected !!