धनबाद:वाहन रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह के घर एनआईए की छापेमारी
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद में वाहन रिकवरी एजेंट के घर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है।बताया जा रहा है की बुधवार को एनआईए राँची ब्रांच की टीम धनबाद जिले के भूली ओपी क्षेत्र के पाल नगर में वाहन रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह के घर पर छापेमारी कर रही है।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।छापेमारी में एनआईए की टीम में छह अधिकारी शामिल हैं।वहीं स्थानीय पुलिस भी दलबल के साथ मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक झारखण्ड में भाकपा माओवादियों व अमन साहू गैंग को हथियार की सप्लाई करने के मामले को लेकर एनआईए की टीम उपेंद्र सिंह के घर छापेमारी कर रही है।पिछले सप्ताह एनआईए ने इस मामले की जांच को टेकओवर कर जांच शुरू की है।झारखण्ड एटीएस के द्वारा दर्ज किए गए कांड संख्या 01/2021 को एनआईए ब्रांच राँची ने टेकओवर करते हुए आरसी 04/2021/NIA RNC मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस मामले में एनआईए ने सीआरपीएफ के जवान अविनाश कुमार, ऋषि कुमार, पंकज सिंह, संजय सिंह, मुहाजिद खान, अमन साहू और अरुण कुमार सिंह को आरोपी बनाया है।