ललपनिया मार्केट में की गई नक्सली पोस्टरबाजी,दहशत का माहौल,पुलिस जांच में जुटी…

बोकारो।झारखण्ड में बेरमो अनुमंडल अंतर्गत के ललपनिया मार्केट में सोमवार की देर रात भाकपा माओवादियों के नाम से कई दुकानों में पोस्टरबाजी की गई है। रामगढ़ रोड शॉपिंग सेंटर स्थित लगभग चार से पांच दुकानों में कुल आठ नक्सली पोस्टर चस्पा किए गए थे।घटना को रात करीब पौने ग्यारह बजे अंजाम दिया गया था।हालांकि, ललपनिया पुलिस ने सूचना के तुरंत बाद देर रात ही पोस्टर हटा कर जब्त कर लिया था। लेकिन इस पोस्टरबाजी की घटना से दहशत का माहौल है। एक अंतराल के बाद खास ललपनिया में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।हालांकि, कुछ माह पूर्व केरी में नक्सलियों ने एक जेसीबी और कई ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था। पोस्टरों में हर प्रकार के संशोधनवाद मुर्दाबाद, मौजूदा फासीवादी स्वेच्छाधारी व्यवस्था को चकनाचूर कर जनता की जनवादी व्यवस्था का निर्माण करें,भाकपा माओवादी जिंदाबाद आदि लिखे हुए हैं। ललपनिया पुलिस इस मामले में देर रात से ही जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!