देह व्यापार में गिरफ्तार एनएसयूआई का राष्ट्रीय सचिव व होटल का मैनेजर को भेजा गया जेल

 

–एक अप्रैल को राँची पुलिस ने होटल लेक व्यू से एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कुमार को एक युवती के साथ होटल में आपत्तिजनक स्थिति में किया था गिरफ्तार

राँची।देह व्यापार में गिरफ्तार एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कुमार और डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित होटल लेक व्यू के मैनेजर मानसून पॉल को राँची पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने अमरजीत को होटल के कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने अमरजीत से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे फोन कर वहां अंशु नाम के लड़के ने बुलाया था। होटल पहुंचने पर उसे अंशु ने तीन लड़कियों को दिखाया था। इसके बाद एक लड़की को पसंद कर वह होटल के कमरे में चला गया था। वहीं गिरफ्तार होटल मैनेजर मानसून पॉल ने पुलिस ने बताया कि वह सुधांशु पांडेय उर्फ हेमंत के साथ मिलकर पार्टनशिप में होटल चलाता है। पुलिस ने जब उससे होटल में छापेमारी की तो होटल के एक कमरे में बंगाल की दो लड़कियां मिली। दोनों लड़कियों से पुलिस ने पूछताछ किया तो उन लोगो ने बताया कि उन्हें अंशु नाम के व्यक्ति ने बंगाल से फोन कर बुलाया था। अंशु उन्हें होटल में फर्जी पहचान पत्र पर रखता था। जब पुलिस ने वहां छापेमारी की तो वह कुछ ही देर पहले वहां से सभी का फर्जी पहचान पत्र लेकर भाग निकला था। गिरफ्तार होटल मैनेजर मानसून पॉल मूल रूप से गढ़वा जिले के मेराल का रहने वाला है। पुलिस ने मानसून पॉल, अमरजीत कुमार, होटल के एक अन्य पार्टनर सुधांशु पांडेय सहित 7 के विरुद्ध डेली मार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी। इनके विरुद्ध भादवि की धारा 270, 290, 420, 467, 468, 34 और अनैतिक व्यापार अधिनियम की धारा 3, 4, 5 व 7 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!