लालच में भाई की हत्या:गढ़वा में सगे भाई ने पत्नी के साथ मिल की छोटे की हत्या,तीन गिरफ्तार,पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा किया..

गढ़वा।जिले के सदर थाना क्षेत्र के करमडीह गांव निवासी जितेंद्र महतो (35) हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। हत्या के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।एसडीपीओ बहामन टूटी ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि हत्या जितेंद्र के सगे भाई-भाभी और गांव के एक व्यक्ति ने मिल कर की थी। इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया था। हत्या की वजह एनएच में गई जमीन के बदले मिलने वाली मोटी रकम है।एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि 7 जनवरी को जमुआ नहर से एक शव बरामद किया गया था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।इसके बाद 8 जनवरी को पुलिस आरोपियों तक जा पहुंची श्री टूटी ने बताया कि आरोपियों में मृतक का बड़ा भाई भोला महतो, इसकी पत्नी ललिता देवी और देवेंद्र कुशवाहा शामिल है।उन्होंने ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जीतेंद्र महतो और भोला महतो की जमीन एनएच में गई थी। इसके बाद काफी रुपए मिलने वाले थे। पर भोला इन रुपए को अकेले हड़पना चाहता था। दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर हमेशा विवाद होता रहता था। इसी दौरान षड़यंत्र रचकर भोला ने अपनी पत्नी और देवेंद्र कुशवाहा के साथ मिलकर गला दबाकर जीतेंद्र की हत्या कर दी।

error: Content is protected !!