दो बच्चों की माँ प्रेमी संग फरार:महिला के पति ने मामला दर्ज कराया,कहा-11 साल की बेटी और पत्नी को भगा ले गया युवक……

देवघर।झारखण्ड के देवघर जिले के पथरड्डा थाना क्षेत्र की एक महिला व उसकी 11 वर्षीय बेटी को महिला के कथित प्रेमी द्वारा भगा ले जाने की घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है।मामला महिला के पति के बयान पर दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख है कि करौं थाना क्षेत्र के पहरदाहा गांव निवासी रंजीत यादव ने 7 अगस्त की रात को लगभग नौ बजे उनके घर पर आकर दरवाजा खटखटाया।बेटे ने दरवाजा खोला तो आरोपी ने कहा कि माँ से मिलना है। बेटे ने कहा कि पिताजी घर पर नहीं हैं। ये कहकर उसने माँ से मिलाने से इंकार कर दिया।इसके दो दिन बाद उसकी पत्नी ने SBI बैंक कार्ड तथा 30 हजार रुपये कीमत के चांदी के जेवर लेकर घर से लापता हो गई। वहीं उनके खाते से सात हजार रुपये की निकासी भी कर ली।काफी खोजबीन करने पर पता चला कि पत्नी व बेटी को रंजीत यादव ले गया है। घटना को लेकर पति के बयान पर रंजीत यादव के विरुद्ध बहला फुसलाकर कर पत्नी व बच्ची को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है।पुलिस लापता महिला व उसकी बेटी का पता लगाने का प्रयास कर रही है। ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

error: Content is protected !!