70 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ माँ और बेटी गिरफ्तार,किराए के मकान में चल रहा था नशा कारोबार

राँची।राजधानी राँची में पुलिस ने नशा कारोबार का खुलासा किया है।एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पंडरा ओपी की पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।पंडरा ओपी क्षेत्र के बजरा से 70 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने माँ और बेटी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों किराए के मकान में रहते थे।वहीं से दोनों नशे का कारोबार चलाते थे। बरामद किए गए ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत पांच लाख रुपया है। पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है।यह जानने की कोशिश कर रही है उनके साथ और कितने लोग इस धंधे में हैं।

error: Content is protected !!