मोबाइल जरूरी है या पत्नी ? मोबाइल में व्यस्त रहने से मना करने पर नाराज पति अपनी पत्नी को आटो स्टैंड के पास छोड़कर चला गया….

डेस्क टीम:मुजफ्फरपुर।आज के तकनीकी जमाने में मोबाइल लोगों के जीवन का महत्‍वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। वहीं, इसकी आदत आज बच्‍चों से लेकर बड़ों को भी अपनी जद में ले चुकी है। ऐसे कई मामलों में यह बात सामने आई है कि मोबाइल की वजह से कई परिवार और रिश्ते टूटने की कगार पर आ गए या तो बिखर ही गए। एक ऐसा ही मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में सामने आया है। जहां मोबाइल में व्यस्त रहने से मना करने पर नाराज पति अपनी पत्नी को भगवानपुर आटो स्टैंड के पास छोड़कर चला गया। अकेली महिला को देख कुछ मनचले उस पर फब्तियां कसते हुए छेड़खानी करने लगे तो इस पर वह रोने लगी। यह देख लोगों की भीड़ जुट गई।इसके बाद सदर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अभिरक्षा में लिया और साथ ही आटो चालकों को भी फटकार लगाई। महिला को थाने लाने के बाद पुलिस ने महिला के पति से संपर्क किया है। महिला ने बताया कि उसकी ससुराल महुआ में है। परिजनों से मिलने यहां आई थी। पति रास्ते भर कान में हेडफोन लगाकर मोबाइल में व्यस्त था। उसने मोबाइल पर बात करने से मना किया तो पति‍ गुस्से में आकर उसे अकेले छोड़कर चला गया। पुलिस का कहना है कि पति के आने के बाद महिला को पति के साथ भेज दिया जाएगा।वहीं देर शाम पति के पहुँचने पर पत्नी को पुलिस ने पति को सौंप दिया।और हिदायत दी कि ऐसी हरकत फिर किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!