विधायक ने प्रदर्शन कर रही भीड़ पर चढ़ा दी कार,एक दर्जन पुलिसकर्मी सहित 26 लोग घायल,लोगों ने विधायक की जमकर की धुनाई

ओडिशा में बीजू जनता दल (BJD) के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव ने प्रदर्शन कर रही भीड़ पर कार चढ़ा दी।इसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायल होने वालों में 10 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इससे नाराज लोगों ने मौके पर ही विधायक की जमकर धुनाई कर दी।भीड़ से विधायक को किसी तरह पुलिस ने छुड़ाया है।वहीं घायलों के साथ उनका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।


पुलिस ने बताया, ‘ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव के दौरान खुर्दा जिले में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) बाणपुर के कार्यालय के बाहर भीड़ जमा थी। इस दौरान विधायक ने अपनी SUV उन पर चढ़ा दी।’ इस घटना से भड़के लोगों ने विधायक को गाड़ी के अंदर से खींचकर जमकर पीटा। खून से लथपथ विधायक को किसी तरीके से भीड़ की चंगुल से बाहर निकालकर पुलिसवाले पास के अस्पताल ले गए, वहां उनकी स्थिति को देखते हुए तत्काल भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया। भीड़ ने विधायक की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विधायक नशे में थे।मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बाणपुर ब्लाक कार्यालय परिसर में शनिवार को ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव चल रहा था। ब्लाक के बाहर करीब 700 लोग जमा थे। मौके पर भारी पुलिस जवान भी तैनात थे। इसी समय अचानक विधायक अपनी SUV गाड़ी चलाते हुए पहुंचे। तेज गति से गाड़ी को भीड़ के अंदर घुसा दिया। इसमें 26 लोग घायल हो गए।’

इधर खुर्दा SP अलखचंद्र पाही ने बताया, ‘शनिवार सुबह हुई घटना में विधायक प्रशांत जगदेव के खिलाफ हत्या के प्रयास की FIR दर्ज की गई है। पुलिसकर्मी के साथ गंभीर रूप से 3 आम लोग घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए तत्काल भुवनेश्वर भेज दिया गया है। अभी घटनास्थल बाणपुर में स्थिति सामान्य है।’

पहले लोगों से हुई बहस, बाद में गुस्से में चढ़ाई एसयूवी

हादसे के दौरान मौजूद रहे एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर के अनुसार, ‘बाणपुर में ब्लॉक चुनाव हो रहा है। वहां सुबह से लोग और अलग-अलग पार्टियों के समर्थक की भीड़ जुटी थी। सुबह करीब 10 बजे सत्ता पक्ष BJD के चिलिका से निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव अपनी SUV खुद चलाते हुए वहां पहुंचे। वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें आगे जाने से मना किया। लोगों का कहना था कि ब्लॉक चुनाव में विधायक की भूमिका नहीं है, वे आगे न जाएं। इसे लेकर लोगों और प्रशांत की बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान भीड़ ने उनकी गाड़ी के पिछले हिस्से का शीशा तोड़ दिया। इससे नाराज होकर विधायक नीचे उतरे और नाराजगी जताई। इसके बाद उन्हें वहां से वापस जाने को कहा गया। विधायक अपनी गाड़ी में बैठे और पीछे जाने की बजाय गुस्से में तेज स्पीड से अपनी कार को आगे बढ़ाते हुए लोगों को कुचल दिया। इससे 10 पुलिसकर्मी, 3 महिलाएं व 3 पुरुषों को गंभीर चोट आई है। इसके अलावा सामान्य रूप से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।’

भाजपा ने कहा- इस तरह के व्यक्ति की जगह जेल में

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के विधायक तथा वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज हरिचन्दन ने कहा, ‘विधायक शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। लोगों पर अपना गुस्सा निकालने के लिए उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इस तरह का कार्य एक स्वस्थ दिमाग वाला व्यक्ति कभी नहीं करेगा। ऐसे व्यक्ति का स्थान केवल जेल में है। सरकार को तत्काल उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। यह केवल विधायक का चरित्र नहीं है बल्कि यह BJD का चरित्र है।’ बता दें, विधायक प्रशांत इससे पहले सितंबर 2021 में एक फोटो पत्रकार को पीटने और उसका मोबाइल छीनने के आरोप में विधायक जेल जा चुके हैं।