घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म,लोगों ने आरोपी की धुनाई कर पुलिस को सौंपा…

गुमला।झारखण्ड में गुमला जिले के भरनो प्रखंड में एक आदिवासी नाबालिग से दुष्कर्म मामला सामने आया है।बताया जाता है कि गुस्साए लोगों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर पिटाई की है। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। भरनो पुलिस ने बुधवार को आरोपी मो आशिफ अंसारी को जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आरोपी मो आशिफ अंसारी ने 17 वर्षीय आदिवासी लड़की से उसी के घर में घुसकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।घटना के समय पीड़िता के माता-पिता खेत में काम करने गये थे।पीड़िता के शोर मचाने के बाद आसपास के ग्रामीण एवं उसकी माँ घर पहुंची। फिर लोगों नव आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इधर, पीड़िता की माँ ने थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

बताया जा रहा है कि नाबालिग के साथ आरोपी की जान पहचान थी।जान पहचान का फायदा उठाकर आरोपी उसके घर घुस गया।जब आरोपी ने देखा कि घर में कोई नहीं है, तो नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

error: Content is protected !!