मेडिकल छात्रा पूजा भारती हत्याकांड की जांच आखरी चरण में, 72 घण्टे के अंदर सुलझ जाएगी गुत्थी: डीजीपी

रामगढ़।डीजीपी एमवी राव ने शनिवार को रामगढ़ में कहा कि मेडिकल कालेज छात्रा पूजा भारती पूर्वे हत्याकांड की गुत्थी 72 घंटे के अंदर सुलझा ली जाएगी। हजारीबाग व रामगढ़ जिला पुलिस की टीम की विशेष जांच अंतिम चरण में है। पूरे घटनाक्रम को पुलिस मीडिया के समक्ष रखेगी। जल्द ही लोगों को घटना की सच्चाई का पता चल जाएगा। डीजीपी शनिवार की सुबह करीब 10.30 बजे छत्तरमांडू स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ पहुंचे और आइजी साकेत कुमार,डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर, रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार और हजारीबाग एसपी एस कार्तिकेय के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब डीजीपी ने कहा कि राज्य को अपराधमुक्त बनाने के लिए पूरे झारखण्ड में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हजारीबाग व रामगढ़ जिले के क्षेत्र में भी अपराधियों पर लगाम लगाने के कई निर्देश दिए गए हैं। रामगढ़ व हजारीबाग के क्षेत्र में जितने भी सांगठनिक आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, उन पर लगाम लगाना जरूरी है। अवैध माइनिंग, ट्रांसपोर्टिंग, गुंडागर्दी सहित अन्य अपराध में शामिल लोगों को चिह्नित करने की कार्रवाई तेज है।

व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

डीजीपी ने कहा कि व्यवसायियों को डरा-धमकाकर रंगदारी मांगने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। व्यवसायियों को संरक्षण प्रदान करने के लिए पुलिस ने कई कदम उठाए हैं। पूरे राज्य में अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में सुधार की स्थिति देखने को मिलेगी। जंगल में भी कई नक्सली संगठन अपना पांव पसारने की फिराक में हैं। उनके खिलाफ भी विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

error: Content is protected !!