#MUKTI:रिम्स में पड़े 56 लावारिश शवों का सामूहिक अंतिम-संस्कार मुक्ति संस्था की ओर से किया गया
राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची के रिम्स में पड़े 56 लावारिश शवों का आज रविवार को मुक्ति संस्था के द्वारा जूमार नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया।जिसमें मुखाग्नि संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने दी।प्रवीण लोहिया ने बताया कि आज प्रातः नौ बजे से सदस्यों के साथ शवों को पैकिंग करके राँची नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए ट्रैक्टर से जुमार नदी तट लाया गया और सामूहिक चिता सजा कर सभी को अंतिम विदाई दिया।सभी धर्मों की प्रार्थना कर अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकु ने किया।उसके बाद शवों को मुखाग्नि दी गई।इस कार्यक्रम में संस्था के ये सभी सदस्य शामिल हुए।जिसमें संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया के अलावा सौरभ बथवाल,सुदर्शन अग्रवाल,अमित किशोर,उज्ज्वल जैन,परमजीत सिंहजप्रमोद सारस्वत,अमरजीत गिरधर,संदीप पपनेजा,कमल चौधरी,अरुण कुतरियार,आदित्य राजगढ़िया,संजय गोयल,सीताराम कौशिक,बंटी शर्मा,अंशु मित्तल,पंकज ख़िरवाल,अंकुर जैन,रवि अग्रवाल,संजय सिंह,आशुतोष अग्रवाल,राजीव केडिया,विकाश सिंघानिया,सुमित अग्रवाल,विकाश विजयवर्गीय,नीरज खैतान शामिल हुए।