गिरिडीह में नकाबपोश अपराधियों ने ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से 2 लाख 80 हजार लुटे
गिरिडीह। गिरिडीह के सरिया में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से 2 लाख 80 हजार की हुई लूट। बताया जा रहा है कि तीन नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के ग्राहक सेवा केन्द्र सीएससी संचालक से रविवार दोपहर नकाबपोश बाईक सवार अपराधियों ने दो लाख 80 लूट कर फरार हो गए। सेवा केन्द्र के संचालक से तीन बाईक सवार अपराधियों ने सरिया से चिचाकी जाने वाले रुट में सोनासूत नदी के समीप लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना दोपहर करीब एक बजे का बताया जा रहा है।
जब ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक दो लाख 80 हजार रुपये से भरे बैग के साथ सोनासूत नदी के समीप से गुजर रहा था। इसी दौरान तीन बाईक सवार अपराधी सेवा केन्द्र के संचालक को चाकू का भय दिखाकर बैग लूटकर भागते बने। भुक्तभोगी के अनुसार तीनों अपराधी नकाब पहने हुए थे। इसलिए अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई। हालांकि भुक्तभोगी का कहना है कि तीनों की उम्र 25 से 30 के करीब होगी। घटना के बाद इलाके के एसडीपीओ विनोद महतो के नेत्तृव में सरिया पुलिस सोनासूत नदी के समीप अपराधियों को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है। भुक्तभोगी संचालक भी पुलिस के साथ छापेमारी में थे।