Jharkhand:चाईबासा में हुए नक्सली हमले में शहीद जवान को दी अंतिम सलामी..
चाईबासा।नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को अंतिम सलामी दी गई.चाईबासा पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई। चाईबासा पुलिस के द्वारा दोनों शहीदों के परिजनों को तत्काल 50- 50 हजार की राशि दी गई और झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा भी 10 हजार रुपया दिया गया।चाईबासा में शहीद हुए जवान और एसपीओ को डीजीपी एमवी राव ने श्रद्धांजलि दी. डीजीपी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा हम झारखंड पुलिस ने अपने शहीद हुए नायकों कांस्टेबल लखींद्र मुंडा को और एसपीओ सुंदरस्वरुप महतो को श्रद्धांजलि देते हैं.उन्होंने कल पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ एक ऑपरेशन में सर्वोच्च बलिदान दिया।.हम अपनी प्रार्थनाओं में एकजुट हैं और अपने परिवार के परिवारों के लिए समर्थन करते है।
नक्सली कमांडर सुभाष उर्फ लोडरो मुंडा ने दस्ते के साथ हमला किया:-
कराईकेला में सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सली कमांडर सुभाष उर्फ लोडरो मुंडा ने दस्ते के साथ हमला कर दिया. नक्सलियों की अचानक की गई फायरिंग में पोड़ाहाट एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा के बॉडीगार्ड लखींद्र मुंडा व कराईकेला थाना के अस्थायी चौकीदार सह एसपीओ सुंदर स्वरूप महतो शहीद हो गए.वहीं, ऑपरेशन को लीड कर रहे एएसपी अभियान प्रणव आनंद व एसडीपीओ बाल-बाल बच गए.शहीद लखींद्र टोकलो थाना क्षेत्र के तोयबा जबकि सुंदर स्वरूप कराईकेला थाना क्षेत्र के ओटार के रहनेवाले थे।