जमशेदपुर के साकची में आग लगने से कई दुकानें जलकर राख.

जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के टीना शेड बाजार के मूढ़ी लाइन के पीछे शुक्रवार देर रात अचानक आग लगने से आधा दर्जन दुकानें जल गई.आग लगने से करीब लाखों रुपए की संपति के नुकसान होने की आशंका है. जा आग लगने की सूचना मिलने पर मौके अग्निशमन विभाग की चार दमकलों ने एक घंटे तक अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.

देर रात लगी आग:-

मिली जानकारी के अनुसार साकची थाना क्षेत्र के टीना शेड बाजार के मूढ़ी लाइन के पीछे कई दुकान में देर रात अचानक लग गई है.देखते देखते आग की लपट तेज़ी से फैलते हुए कई दुकानों को अपनी चपेट में लेे लिया.कुछ ही देर मेंं इतना भयावह रूप ले लिया कि दुकान की कई समान जलकर राख हो गई.बताया जा रहा है कि तीन दुकानों का सारा सामान राख हो गया जबकि इनसे सटी दुकानों में भी आग लगी लेकिन आग को फैलने से पहले ही काबू पा लिया गया.

शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका:-

साकची थाना क्षेत्र के टीना शेड बाजार के मूढ़ी लाइन के पीछे दुकान में शुक्रवार की देर रात आग लगने की घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट होने का आशंका बताया जा रहा है हालांकि इसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. आग पहले पेपर की दुकान में लगी जो कि फैलते हुए बगल के कई दुकान में फ़ैल गई.

error: Content is protected !!