Ranchi:गेतलसूद डैम में कई क्विंटल मछलियों की मौत,करीब 10 लाख का नुकसान,मंत्री ने दिया जांच का आदेश…

राँची।जिले के गेतलसूद के मत्स्य पापलकों को अचानक मछलियों के मरने से 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। गेतलसूद डैम में केज के माध्यम मछली पालन कर रहे गेतलसूद मत्स्यजीवी सहयोग समिति के विभिन्न सदस्यों के 50 क्विंटल से अधिक तेलपिया मछलियों की अचानक मौत अज्ञात कारणों से हो गई।मृत मछलियों का वजन 600 ग्राम से लेकर 3 किलोग्राम तक है।मत्स्यपालक भोला महतो ने बताया कि कुल 8 केज में सभी मछलियां अचानक मर गयीं, जिसका अनुमानित मूल्य 10 लाख रुपये है।मछलियों की मौत कैसे हुई,इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। मत्स्य पालकों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।

गेतलसूद डैम में मछलियों की मौत पर मंत्री बादल पत्रलेख गंभीर, विभागीय सचिव को दिए जांच के आदेश

इधर गेतलसूद डैम में मछलियों की मौत को विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख ने गंभीरता से लिया है और मछलियों की मौत की जांच के आदेश विभागीय सचिव को दे दिए हैं। मंत्री बादल ने कहा कि गेतलसूद में कुल 24 केज हैं जिनमें से 4 केज में मछलियों की मौत हुई है।समिति के अध्यक्ष की मानें तो करीब 8 हजार मछलियों की मौत हुई है, जबकि महेशपुर केज में सभी मछलियां सुरक्षित हैं।मंत्री के आदेश के बाद विभाग के सचिव ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि रविवार को मामले की जांच करें और मत्स्य पालकों को बीज और सीड दोनों उपलब्ध कराएं।अगर जल किसी कारण से प्रदूषित हुआ है, तो जांच कर अविलंब रिपोर्ट करें।

error: Content is protected !!