झारखण्ड में चुनाव आयोग के निर्देश पर कई आईपीएस की हुई पोस्टिंग,ए विजया लक्ष्मी बनी दुमका जोनल आईजी, राकेश रंजन एसपी देवघर…

राँची। चुनाव आयोग के निर्देश पर चार आईपीएस की पोस्टिंग हुई है। ए विजया लक्ष्मी को दुमका जोनल आईजी,वाई एस रमेश को पलामू डीआइजी, राकेश रंजन को देवघर एसपी और सुमित कुमार अग्रवाल को राँची ग्रामीण एसपी बनाया गया हैं।वहीं चुनाव आयोग ने कैलाश करमाली को राँची के यातायात एसपी के रूप में पदस्थापित करने का भी निर्देश दिया हैइससे संबंधित आदेश चुनाव आयोग के द्वारा जारी कर दी गई है। गौरतलब है कि बीते दो अप्रैल को चुनाव आयोग ने दुमका आईजी ,पलामू डीआईजी, एसपी, देवघर, राँची ग्रामीण एसपी का पद भरने का दिया निर्देश दिया। साथ ही इन सभी पद को भरने के लिए पैनल मांगा था।

error: Content is protected !!