रातू के जमीन कारोबारी हत्या कांड में अस्पताल संचालक समेत कई गिरफ्तार
राँची: रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा में बीते 30 दिसंबर को जमीन कारोबारी कमलेश दुबे की हुई हत्या कांड की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश दुबे हत्याकांड में शामिल मास्टरमाइंड सहित हत्या की घटना में शामिल कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को पुलिस रातू थाना में रखकर पूछताछ कर रही है.हालांकि इस मामले में पुलिस किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर रही है.बताया जा रहा है कि पूरे घटनाक्रम को लेकर रांची पुलिस रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देगी हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश दुबे हत्याकांड के मास्टरमाइंड को रांची पुलिस ने लातेहार के चंदवा से गिरफ्तार कर रातू थाना लाई है इसके अलावा घटना में शामिल कई अपराधियों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से छापेमारी करके गिरफ्तार किया है.बताया जा रहा है कि कमलेश दुबे की हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई थी.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या की सुपारी 5 लाख रुपए में तय हुई थी.