धनबाद:कोयला कारोबारी को ब्लैकमेल करने के आरोपी मैनेजर राय को किया गिऱफ्तार

धनबाद। झारखण्ड के धनबाद के कोयला कारोबारी मैनेजर राय उर्फ परमेश्वर राय को धनबाद पुल‍िस ने बंगाल से मंगलवार को ग‍िरफ्तार कर धनबाद लाया।उनको बराकर स्थित मैथन होटल से अहले सुबह तीन बजे धर धबोचा। न्‍यूज 11 के माल‍िक अरूप चटर्जी के साथ इसका भी नाम जुड़ा हुआ था। कोयला व्‍यवसायी व पूर्व डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय के दामाद राकेश ओझा ने गोव‍िंदपुर थाने में मैनेजर राय के ख‍िलाफ भी प्राथम‍िकी की थी। अरूप के ग‍िरफ्तारी के एक द‍िन बाद ही पुल‍िस ने मैनेजर को भी अपने कब्‍जे में ले ल‍िया।इधर आज न्यूज 11 के मालिक को हाइकोर्ट ने बेल दे दी है।बताया जाता है कि मैनेजर राय को गोबिंदपुर थाना में लाकर पूछताछ की उसके बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार टीवी चैनल के मालिक अरूप चटर्जी के साथ प्रशासन ने मैनेजर राय को भी व्यवसायी से भयादोहन को लेकर सह अभियुक्त बनाया था। इसके तहत मंगलवार रात तीन बजे कर 20 मिनट में एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार के साथ एक टीम पश्चिम बंगाल के बराकर ओपी पहुंच। वहां के प्रभारी राज शेखर मुखर्जी को मैनेजर राय के गिरफ्तारी को लेकर मेमो दिया।उसके बाद टीम ने बराकर हनुमान चढ़ाही स्थित मैथन होटल से गिरफ़तार कर गोबिंदपुर थाना ले आई है।

पुलिस ने मारी रेड तो मच गई अफरा-तफरी

मैनेजर राय को गिरफ्तार करने गई पुलिस ने सुबह जब होटल में रेड मारी तो पूरे होटल में अफरा-तफरी मच गई। मैनेजर राय के दूसरे स्टाफ वहां से भागने लगे। पुलिस सबसे पहले रिसेप्शन काउंटर में ही पहुंची। रिसेप्शन में बैठा युवक पहले तो मना किया मगर पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने पुलिस को यह बता दिया कि मैनेजर राय किस कमरे में हैं। उसके बाद पुलिस के मैनेजर राय को वहां से गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!